Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
A’
ए’
डी मान सूत्र के अनुसार सूत्रकृमि के शरीर की लंबाई और उसकी अधिकतम मोटाई के अनुपात को दर्शाने वाला मान।
A-band
ए.-पट्ट
पेशी की दैर्घ्य काट के परासंरचनात्मक विवरण में दृष्टिगोचर पेशीन्यास के संकुचनशील भाग का ए-जोन जिसमें मोटे और पतले टोनों प्रकार के तंतुक पाए जाते हैं। यह, एच.-जोन/एच.-पट्ट के दोनों ओर होता है।
A-zone
ए.-मंडल, ए.-जोन
(दे A-band)
Abaxial
अपाक्ष
अक्ष से दूर की ओर निर्दिष्ट।
Abductor muscle
अपवर्तनी पेशी
किसी अंग या अवयव को शरीर की मध्यवर्ती रेखा या मुख्य अक्ष से बाहर की ओर ले जाने वाली पेशी।
Abiotic
अजैव
जैवमंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, जल, भूमि और लवण आते हैं। इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पीएच, और रसायन सम्मिलित है जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते है।
Abrasion
अपघर्षण, खरोंच घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति।
Acaudate
अपुच्छि
बिना पुच्छ का सूत्रकृमि।
Accessory sexual character
सहायक लैंगिक लक्षण
जनन ग्रंथियों को छोड़ कर वे सारी सहायक ग्रंथियां, बाह्य जननेन्द्रियां एवं अन्य संरचनाएं तथा अंग जो जनन क्षेत्र को परिभाषित करते हैं।
Acicular
सूच्याकार
सूई जैसी संरचना जिसमें एक लंबी, पतली नोंक होती है।
Acoelomate
अगुहिक
देहगुहा से रहित जीव।
Acquisition period
अर्जनावधि
सूत्रकृमि द्वारा किसी पादप से विषाणु लेने और अन्य पादपों में उसे संक्रमित करनेमें लगने वाला न्यूनतम समय।
Actin
ऐक्टिन
पेशीन्यास के संकुचनशील भाग के पतले तंतुकों में विद्यमान एक प्रोटीन।
Active resistance
सक्रिय प्रतिरोध
परपोषी पर आक्रमण के पश्चात् होने वाली सुरक्षात्मक प्रतिक्रिया।
Acute
निशिताग्र
नोकदार।
Adanal
अधिगुद
गुदा प्रक्षेत्र/अवस्कर के निकट स्थित।
Adanal copulatory papilla
अधिगुद मैथुन पिप्पल
नर सूत्रकृमियों के अवस्कर प्रक्षेत्र में स्थित संवेदनशील पिप्पल जो मैथुन क्रिया में योग देते है।
Adanal supplement
अधिगुद संपूरक
कुछ नर सूत्रकृमियों की गुदा के निकट स्थित स्रावी अंग।
Adaptation
अनुकूलन
विशिष्ट पर्यावरणीय अवस्थाओं के अनुरूप ढलने के लिए जीव में होने वाला आकारिकीय अथवा कार्यिकीय (शरीरक्रियात्मक) परिवर्तन।
Additive resistance